नशामुक्ति को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
जमुई : कौड़ी-कौड़ी माया जोड़ी,करके जतन उपाय, मेहनत मजदूरी के तोर कमईया दरूआ न ले जाय . इन दिनों ये गीत प्रखंड के महादलित टोलों में बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा लघु फिल्म के माध्यम से दिखाकर नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है. पूरी तरह से पिछड़े ग्रामीण परिवेश में […]
जमुई : कौड़ी-कौड़ी माया जोड़ी,करके जतन उपाय, मेहनत मजदूरी के तोर कमईया दरूआ न ले जाय . इन दिनों ये गीत प्रखंड के महादलित टोलों में बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा लघु फिल्म के माध्यम से दिखाकर नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है. पूरी तरह से पिछड़े ग्रामीण परिवेश में शराब की लत के पीछे सब कुछ लुटा चुके परिवार को केन्द्र में रखकर बनी ये लघु फिल्म लोगों को जागरुक करने का एक प्रयास है. फिल्म में गरीबी और भुखमरी की चपेट में फंसे परिवार की बेबसी को दिखाया जा रहा है. शराब के लिए घर तक गिरवी रखने की हालत तक को दिखाया गया है.