संगठन में था सक्रिय
नक्सली प्रह्लाद वर्णवाल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. इन दिनों जमुई सहित आसपास के जिलों में प्रह्लाद नये युवाओं को ट्रेनिंग देकर उसे संगठन में शामिल करने के काम में लगा था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. झाझा : भाकपा माओवादी प्रतिबंधित संगठन के प्रांतीय सचिव सह […]
नक्सली प्रह्लाद वर्णवाल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. इन दिनों जमुई सहित आसपास के जिलों में प्रह्लाद नये युवाओं को ट्रेनिंग देकर उसे संगठन में शामिल करने के काम में लगा था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
झाझा : भाकपा माओवादी प्रतिबंधित संगठन के प्रांतीय सचिव सह भागलपुर जोन के जोनल सचिव प्रमोद वर्णवाल उर्फ प्रह्लाद वर्णवाल झाझा क्षेत्र में सक्रिय था. अब वह मारक दस्ता में शामिल नहीं होता था, बल्कि योजना बना कर उसका मॉनिटरिंग करता था. इसके साथ ही आधार क्षेत्र का विस्तार व सुदूरवर्ती इलाके में नये लड़कों को ट्रेनिंग देने की जिम्मेवारी भी इसके ऊपर थी. वह नक्सली परचा तैयार करने से लेकर शीर्ष नेताओं की योजना को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहा था. प्रमोद इन दिनों जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बांका सहित सीमावर्ती कई जिलों में बिखरे नक्सली संगठन को एक सूत्र में बांधने का काम भी कर रहा था. इन दिनों संगठन को मजबूत रखने को लेकर भी प्रयासरत था. इसी उदेश्य से जंगलों में रतजगा कर बैठक भी किया करता था. पुलिस उससे भागलपुर कनेक्शन भी तलाश रही हैं.
सिमुलतला, झाझा व चरकापत्थर थाने में प्रह्लाद पर दर्ज हैं एक दर्जन मामले
जमुई. पुलिस ने सिमुलतला थानान्तर्गत नरगंजों के समीप डहुआ जंगल से चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बहेरवानी तरी निवासी भागलपुर जोन के जोनल सचिव नक्सली प्रमोद वर्णवाल उर्फ प्रदीप वर्णवाल उर्फ प्रह्रलाद वर्णवाल उर्फ लंबा को छापामारी करके सर्च अभियान के दौरान हत्यार के साथ गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी की डहुआ जंगल में नक्सली एकत्रित हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके पश्चात एएसपी अभियान दिवाकर नारायण पांडेय के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया. पुलिस ने प्रह्रलाद वर्णवाल के पास से एक देशी राइफल, आठ राउंड जिंदा कारतूस, न्यूजेल पांच पीस, डेटोनेटर दो पीस, बिजली तार दो मीटर, काला रंग का बैग एक पीस और पीठू बैग एक पीस बरामद किया है. प्रह्लाद वर्णवाल के खिलाफ सिमुलतला, झाझा और चरकापत्थर थाना में कई मामला दर्ज है.
पुलिस प्रह्रलाद से पूछताछ कर रही है और पूछताछ के पश्चात कई मामलों का खुलासा होने की संभावना है. छापेमारी टीम में एसएसबी के गिरधारी लाल डांगर, उप कमांडेंट सीआपीएफ 215 बटालियन सुरेश कुमार,सहायक कमांडेंट कोबरा बटालियन 207 सीपी तिवारी, उप कमांडेंट मुकेश तिवारी, थानाध्यक्ष सोनो अजीत कुमार, थानाध्यक्ष सिमुलतला नवनीश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार, एसटीएफ झाझा चीता प्रभारी आदित्य प्रीतम शामिल थे.