पूर्व अस्पताल प्रभारी को दी गयी विदाई

खैरा : खैरा अस्पताल में मंगलवार को समारोह आयोजित कर पूर्व अस्पताल प्रभारी डा. टी एन प्रसाद को विदाई दी गई.इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि नौकरी में लोगों का आना जाना लगा रहता है.उन्होंने डा.टी एन प्रसाद के कार्यकाल की सराहना किया.साथ ही कहा कि इनके कार्यकाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 4:02 AM

खैरा : खैरा अस्पताल में मंगलवार को समारोह आयोजित कर पूर्व अस्पताल प्रभारी डा. टी एन प्रसाद को विदाई दी गई.इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि नौकरी में लोगों का आना जाना लगा रहता है.उन्होंने डा.टी एन प्रसाद के कार्यकाल की सराहना किया.साथ ही कहा कि इनके कार्यकाल में खैरा प्रखंड में लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई गई.सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा.नौसाद अहमद ने कहा कि श्री प्रसाद अच्छे चिकित्सक होने के साथ व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी हैं.

सहकर्मियों से इनका हमेशा अच्छा संबंध रहा है. समारोह की अध्यक्षता नव पदस्थापित अस्पताल प्रभारी डा.अमित रंजन ने किया. मौके पर डा. अंजनी कुमार सिन्हा,प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योती कुमारी,डा. अमित आनंद, डा. मनीष,डा. सुमन सौरभ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष महेश रावत,स्वास्थ्य प्रबंधक डा. गिरीश कुमार,लेखपाल राकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version