घने कोहरे के कारण तीन ट्रेनें हुईं रद्द

झाझा : बीते कई सप्ताह से घना कोहरा व अत्यधिक ठंढ़ की वजह से लगातार लंबी दूरी की कई गाड़ियां या तो रद्द हो रही है या घंटो की देरी से झाझा पहुंच रही है. इस कारण यात्रा कर रहे रेलवे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब आलम यह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 6:00 AM

झाझा : बीते कई सप्ताह से घना कोहरा व अत्यधिक ठंढ़ की वजह से लगातार लंबी दूरी की कई गाड़ियां या तो रद्द हो रही है या घंटो की देरी से झाझा पहुंच रही है. इस कारण यात्रा कर रहे रेलवे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब आलम यह है कि यात्री सुबह ट्रेन पकड़ने आते हैं तो रात को ट्रेन मिलती है. रात को ट्रेन पकड़ने स्टेशन आते हैं तो दिन को टेन मिल रही है. इस कारण रेलवे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

कड़ाके की ठंड होने के बावजूद रात भर ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को प्लेटफाॅर्म पर गुजरना पड़ता है. सबसे अधिक दिक्कतें बच्चे व बुजुर्ग को होता है. बुधवार को हावड़ा-इलाहाबाद बिभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12333 अप,जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12332 डाउन व कोलकाता-पटना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13131 अप को रेलवे बोर्ड द्वारा रद्द कर दिया गया. जबकि इलाहाबाद-हावड़ा बिभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12334 डाउन दो घंटे, अमृतसर-हावड़ा बनारस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13050 डाउन सात घंटे,
हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12331 अप सात घंटे, श्रीगंगानगर-हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस मंगलवार वाली घंटे, बुधवार वाली तूफान 11 घंटे, अमृतसर-सियालदह अकालतख्त एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12318 डाउन 10 घंटे, हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12023 अप 13 घंटे की देरी से झाझा स्टेशन पहुंच रही है. लगातार ट्रेन के देरी से चलने के कारण यात्रियों को काफी जिल्लत झेलनी पड़ रही है. ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि लगातार रात में कोहरा के कारण ट्रैन को कॉशन पर चलायी जा रही है. जब तक रात में कोहरा रहेगा ट्रेन की रफ्तार नही बढ़ सकती है.

Next Article

Exit mobile version