भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
सोनो : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष चुनचुन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम आगंतुकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच उनके जीवन चरित्र पर भाषण प्रतियोगिता का […]
सोनो : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष चुनचुन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम आगंतुकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच उनके जीवन चरित्र पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया व प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.
मुख्य अतिथि डा एमएस परवाज ने इस मौके पर कहा कि विवेकानंद का जीवन प्रेरणास्रोत है. संरक्षक रंजीत सिंह ने उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे न सिर्फ एक विद्वान व्यक्ति थे. सचिव रामजपो प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया. कामदेव दूबे ने कहा कि उनके आदर्श को आत्मसात करके हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं. कामदेव सिंह ने शिकागो के धर्म सम्मेलन में उनके भाग लेने की घटना को विस्तार से बताया व कहा कि उन्होंने कहा था उठो, जागो व तबतक आगे बढ़ते रहो जब तक लक्ष्य न मिल जाय. बबलू सिंह ने उनके जीवनी के कई अहम बिंदु को अपने भाषण में रखा. अध्यक्षीय भाषण में चुनचुन सिंह ने कहा कि वे निर्भीक व मेधावी थे साथ ही दार्शनिक भी थे.
रामकृष्ण परमहंस के शिष्य के रूप में उन्होंने देश ही नही पूरे विश्व में ज्ञान का प्रकाश फैलाया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य रंजीत मिश्रा ने किया. मौके पर नकुल सिंह, मुकेश पांडेय, भरत राय, नंद कुमार सिंह, कवि सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, शिक्षक रविंद्र पांडेय, निर्दोष सिंह, अजीत सिंह, अतुल कुमार, चंदना दूबे, सोनी मिश्रा, कौशल्या देवी मौजूद थे.