पत्नी की चाकू गोद कर हत्या

घरेलू विवाद में दिया गया वारदात को अंजाम पिपरा के पथरा उत्तर पंचायत स्थित जोल्हनियां वार्ड नंबर आठ की घटना कटैया निर्मली : पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत स्थित जोल्हनियां वार्ड नंबर आठ में शनिवार को घरेलू विवाद में पति ने चाकू गोद कर पत्नी की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 4:16 AM

घरेलू विवाद में दिया गया वारदात को अंजाम

पिपरा के पथरा उत्तर पंचायत स्थित जोल्हनियां वार्ड नंबर आठ की घटना
कटैया निर्मली : पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत स्थित जोल्हनियां वार्ड नंबर आठ में शनिवार को घरेलू विवाद में पति ने चाकू गोद कर पत्नी की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
इधर मृतका की मां बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रहठा निवासी धाना देवी ने पिपरा थाने में लिखित शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि विनिता देवी की हत्या उसके पति चंदन सादा द्वारा घरेलु विवाद में कर दी गयी है. 12 जनवरी की रात को ही विनिता के सीने में चाकू गोद कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया.
वहीं आसपास के लोगों को इसकी भनक न लगे, इस डर से घर पर ही किसी लोकल डॉक्टर के माध्यम से उसका उपचार कराया जा रहा था. लेकिन विनिता की तबीयत बिगड़ती चली गयी और अंतत: शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही मायका पक्ष के लोग जोल्हनियां पहुंचे. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी. इधर घटना के बाद से चंदन घर छोड़ कर फरार हो गया.
परिजनों ने बताया कि मृतका के दो बच्चे हैं. इसमें एक साल की बेटी गंगा कुमारी और तीन साल का बेटा राम बालक सादा शामिल है. दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. चंदन से विनिता की शादी करीब छह साल पूर्व बिहारीगंज थाना के रहठा गांव में हुई थी. विनिता के पूर्व भी उसकी किसी महिला से शादी हो चुकी थी. इससे उसके दो बच्चे भी हैं. चंदन की पहली पत्नी उसे छोड़ कर अन्यत्र रहती है. जबकि शादी के बाद से विनिता से भी उसकी अक्सर अनबन होती रहती थी. पिपरा थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में थाना कांड 13/17 दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version