13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाझा : ट्रेन से 12 लड़कियां मुक्त, तस्करी की आशंका

झाझा(जमुई) : झाझा रेल पुलिस ने हावड़ा-अमृतसर बनारस एक्सप्रेस से मानव तस्करी की आशंका को ले 12 लड़कियों के साथ एक ठेकेदार को हिरासत में लिया है. सभी लड़कियां झारखंड के दुमका जिलान्तर्गत शिकारीपाड़ा व रानेश्वर थाना क्षेत्र की रहनेवाली हैं. रेल पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि […]

झाझा(जमुई) : झाझा रेल पुलिस ने हावड़ा-अमृतसर बनारस एक्सप्रेस से मानव तस्करी की आशंका को ले 12 लड़कियों के साथ एक ठेकेदार को हिरासत में लिया है. सभी लड़कियां झारखंड के दुमका जिलान्तर्गत शिकारीपाड़ा व रानेश्वर थाना क्षेत्र की रहनेवाली हैं. रेल पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त ट्रेन में आगे की साधारण बोगी में 7 व पीछे की साधारण बोगी में 5 लड़कियों को मानव तस्कर ले जा रहे हैं.

आरपीएफ व जीआरपी ने त्वरित करवाई करते हुए सूचना के आलोक में बोगी से 12 लड़कियों के साथ एक ठेकेदार को ट्रेन से उतार कर हिरासत में लेकर जीआरपी थाना लाया. इनमें शिकारीपाड़ा की 5 व रानेश्वर थाना की 7 लड़कियां हैं. पूछताछ के दौरान उक्त लड़कियों ने बताया कि हमलोग उत्तरप्रदेश के बछड़ाइन शहर के गजरौला इलाके में एक मीट कारखाने में काम करते हैं.

ठेकेदार सहरसा, बड़हरा निवासी अंजार आलम ने बताया कि उसके पास ठेकेदारी का निबंधन नहीं है. मजदूरों की ठेकेदारी का निबंधन बड़े भाई जफर आलम के नाम से है, जो अभी दिल्ली में है. अंजार आलम ने पुलिस को बताया कि बछड़ाइन शहर में एमकेयूभी नामक एक मीट कारखाना है, जिसमें ये सभी लड़किया पैकिंग करती हैं.
थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि सभी लड़कियां आदिवासी समुदाय की हैं, इसलिए जांच को लेकर आदिवासी समुदाय के पदाधिकारी को भी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि सभी लड़कियों के द्वारा आइडी प्रूफ दिखाया गया है. इसे लेकर विभाग के उच्चाधिकारी व महिला हेल्पलाइन के द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ठेकेदारी से संबंधित कागजात की भी जांच की जायेगी.
सहरसा के बरहड़ा निवासी ठेकेदार अंजार आलम हिरासत में
झाझा स्टेशन पर हावड़ा-अमृतसर बनारस एक्सप्रेस से पुलिस ने उतारा
सभी लड़कियां झारखंड के दुमका की हैं रहनेवाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें