ट्रेन से शराब बरामद

बड़हिया : सोमवार को बड़हिया रेल पुलिस ने 13287 अप साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. इस संबंध में बड़हिया रेल पुलिस प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 13287 अप साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन बड़हिया स्टेशन रुकी तो पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार व रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 6:15 AM

बड़हिया : सोमवार को बड़हिया रेल पुलिस ने 13287 अप साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. इस संबंध में बड़हिया रेल पुलिस प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 13287 अप साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन बड़हिया स्टेशन रुकी तो पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार व रेल पुलिस बल ने सघन जांच अभियान चलाया.

इस दौरान एक बोगी से दो थैले में रखे 375 एमएल का मेकडोवल थ्री एक्स रम की 24 बोतल व व्हाइट ब्लू प्रीमियम व्हिस्की की 18 बोतल बरामद हुई. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं पीरी बाजार थाना क्षेत्र में पांच लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रविकांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के वंशीपुर निवासी जय किशोर यादव पुत्र जयराम यादव है. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.
लखीसराय प्रतिनिधि के अनुसार, किऊल जीआरपी ने ट्रेनों में सर्च के दौरान रविवार की देर शाम सियालदह मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर से देसी व विदेशी शराब बरामद किया. इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान 595 पाउच देसी शराब व 180 एमएल थ्रीएक्स रम की 40 पीस फ्रूटी बोतल, 180 एमएल का 35 ब्लैक डीलक्स व 460 एमएल रायल स्टेग शराब की 14 बोतल शराब बरामद की गयी. सभी शराब दो झोले में लावारिस अवस्था में मिली. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version