विदेशी शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार

डिलिवरी ब्वॉय की निशानदेही पर सूर्यगढ़ा व मेदनीचौकी पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई सूर्यगढ़ा : विवार की देर शाम सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल में मेदनीचौकी व सूर्यगढ़ा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर सूर्यपुरा पंचायत के बालीपर गांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया. मामले में पुलिस ने बॉलीपर निवासी स्व भीखो साव के पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 6:16 AM

डिलिवरी ब्वॉय की निशानदेही पर सूर्यगढ़ा व मेदनीचौकी पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

सूर्यगढ़ा : विवार की देर शाम सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल में मेदनीचौकी व सूर्यगढ़ा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर सूर्यपुरा पंचायत के बालीपर गांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया. मामले में पुलिस ने बॉलीपर निवासी स्व भीखो साव के पुत्र शराब कारोबारी सोनेलाल साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने सोनेलाल साव के घर से रॉयल स्टेग शराब की 750 एमएल की 16 तथा 375 एमएल की 22 बोतल के साथ 8480 रुपये नकद व बाइक, एक नोकिया मोबाइल जब्त किया. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 12/17 के तहत एएसआइ रवींद्र सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सूर्यगढ़ा थाना में सोमवार को अपराह्न एक प्रेस वार्ता में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा व सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि रविवार को मेदनीचौकी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बाइक नंबर 6869 से शराब की डिलिवरी की जानी है. सूर्यगढ़ा बाजार से मेदनीचौकी बाजार शराब लाये जाने की सूचना मिली, जिसके सत्यापन तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए मेदनीचौकी एसएचओ के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित कर पहाड़पुर के समीप सघन वाहन जांच प्रारंभ किया गया. संध्या साढ़े तीन बजे जांच के क्रम में सूर्यगढ़ा की ओर से अत्याधिक तेज गति से एक बाइक आती दिखी, जो पुलिस बल को देखते ही लगभग सौ मीटर पहले रुक गयी तथा चालक ने बाइक को घूमा कर भागने का प्रयास किया. इस पर पुलिस ने बाइक चालक को खदेड़ कर पकड़ा. बाइक चालक की शिनाख्त सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के कटेहर निवासी योगेश्वर यादव का पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई. पुलिस सूत्र के मुताबिक गिरफ्तार युवक शराब की होम डिलिवरी करता था. बाइक की तलाशी लेने के बाद पुलिस ने रॉयल स्टेग शराब की 750 एमएल की दो बोतल बरामद की. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि युवक शराब की डिलिवरी के लिए जा रहा था. मामले को लेकर घटनास्थल पर ही तलाशी सह जब्ती सूची बनाते हुए मेदनीचौकी पुलिस ने शराब के साथ बाइक तथा युवक के पास से तीन मोबाइल जब्त कर मेदनीचौकी थाना कांड संख्या 03/17 दर्ज किया. पूछताछ के क्रम में पुलिस को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े शराब कारोबारियों की जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस ने जानकारी के आधार पर छापेमारी कर जल्द ही एक बड़े रैकेट के उद्भेदन करने का दावा किया. मौके पर एसआइ राजकिशोर प्रसाद, बी दास, उत्तम कुमार, रवींद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version