निर्धारित समय पर मुंगेर के लिए हुए रवाना

जमुई : बीते मंगलवार को निश्चय यात्रा के दौरान जिले के लछुआड़ पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार सुबह में अपने निर्धारित समय पर 9:47 बजे मुंगेर के लिए रवाना हो गये. जानकारी के अनुसार लछुआड़ में कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से जमुई परिसदन भवन पहुंच कर रात्रि विश्राम किया. जबकि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 6:19 AM

जमुई : बीते मंगलवार को निश्चय यात्रा के दौरान जिले के लछुआड़ पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार सुबह में अपने निर्धारित समय पर 9:47 बजे मुंगेर के लिए रवाना हो गये. जानकारी के अनुसार लछुआड़ में कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से जमुई परिसदन भवन पहुंच कर रात्रि विश्राम किया. जबकि इस दौरान मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मुख्यालय के केकेएम कालेज मैदान स्थित हैलीपेड पर लगा हुआ था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने लछुआड़ व कुंडग्राम को जैन सर्किट से जोड़ने के लिए राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर,

डीएम डा कौशल किशोर और एसपी जयंतकांत से विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिया है. रवाना होने से पूर्व केकेएम कालेज मैदान में भी पुलिस के जवानों ने मुख्यमंत्री को गार्ड आफ आनर दिया. गार्ड आफ आनर लेने के बाद आसपास खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री हेलीकोप्टर पर सवार हो गये.बताते चलें कि मुख्यमंत्री के जिला में रहने को लेकर रातभर प्रशासन की गतिविधि शहर में चौकस रहा. इसके अलावे बुधवार अहले सुबह से ही केकेएम कालेज जाने वाले मार्ग,कचहरी चौक, लखीसराय की ओर जाने वाले चौराहा पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था. शहर के लोग भी मुख्यमंत्री के एक झलक पाने को लेकर अहले सुबह से ही उक्त मार्ग पर जमा हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version