जमुई: बिहार के जमुई में झाझा बीडीओ सतीश कुमार से कथित प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारादस लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिकसंगठनके नाम बीडीओ को यहपत्र डाक के द्वारा भेजा गया है. बीडीओ ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों के अलावा स्थानीय थाने को दी है. इस मामले मे बीडीओ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो दिन पहले ही बीडीओ को एक पत्र मिला. जिसमें माओवादी संगठन के नेता उमेश यादव के नाम पर 10 लाख मांगे जाने का जिक्र किया गया है. बीडीओ के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही मामले की जांचशुरू कर दी है. पत्र में रजला के केनरा बैंक का एक खाता संख्या भी दिया गया है. जिसमें रुपये जमा कराने की बात लिखी गयी है.