कुल्हाड़ी से प्रहार कर महिला की हत्या

बड़हिया : प्रखंड के वीरुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जानपुर गांव निवासी गणेश महतो की 30 वर्षीय पत्नी सुलोचना देवी की गुरुवार की देर रात सोते समय अज्ञात अपराधियों ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार की सुबह वीरुपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुंचे व शव को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 9:26 AM
बड़हिया : प्रखंड के वीरुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जानपुर गांव निवासी गणेश महतो की 30 वर्षीय पत्नी सुलोचना देवी की गुरुवार की देर रात सोते समय अज्ञात अपराधियों ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार की सुबह वीरुपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. एसडीपीओ पंकज कुमार ने घटनास्थल का मुआयना कर थानाध्यक्ष को जांच करने का निर्देश दिया.
गुरुवार को महिला अपने बच्चों के साथ घर में सोयी हुई थी. घर के निर्माणावस्था में रहने की वजह से दरवाजा व खिड़की नहीं लगा हुआ था. इसी का फायदा उठाकर देर रात अपराधी घर में घुस गये व महिला के चेहरे व गरदन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. महिला की चीख सुन कर जब तक देवर व अन्य लोग पहुंचते तब तक अपराधी फरार हो चुका था.
महिला का पति गणेश महतो चेन्नई में मजदूरी का काम करता है व मृतका जानपुर गांव में ही अपने पांच बच्चे(दो लड़का व तीन लड़की) व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहती थी. मामले में पुलिस ने मृतका के देवर प्रकाश महतो के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. इधर, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुलोचना देवी का पति चार भाई है. पति गणेश महतो दक्षिण भारत के चेन्नई में मजदूरी करने गया हुआ है. पति गणेश महतो का दो भाई भी प्रदेश में कमाने गया है.
सिर्फ एक देवर प्रकाश महतो जानपुर गांव में रहता है. सभी भाई का अलग अलग घर है. ग्रामीण महिलाओं के बीच जारी चर्चाओं के अनुसार महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी है. हालांकि इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने इस संबंध में पोस्टमार्टम हाउस को भी जांच करने लिए लिखा है. इधर, हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version