कस्तूरबा विद्यालय का किया उद्घाटन

बड़हिया : प्रखंड के पहाड़पुर गांव में नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का उद्घाटन रविवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के साथ मंत्री ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह ने की मंच संचालन धर्मवीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 5:35 AM

बड़हिया : प्रखंड के पहाड़पुर गांव में नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का उद्घाटन रविवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के साथ मंत्री ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह ने की मंच संचालन धर्मवीर कुमार ने किया. वहीं विद्यालय की ओ से मंत्री को बुके तथा चादर भेट कर उन्हें सम्मानित किया गया. मंत्रीश्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा सदैव तत्पर रहेंगे. भले ही क्षेत्र की जनता उन्हें भुला दे

मगर वे इस क्षेत्र को कभी नही भूलेंगे. वहीं बाढ़ पीड़ित द्वारा बाढ़ राहत नहीं मिलने की शिकायत की. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आवंटन नहीं रहने की वजह से राशि नहीं मिली है, जल्द ही कुछ दिनों के बाद राशि पीड़ित परिवार के खाता में दे दी जायेगी. मौके पर पूर्व मुखिया राजेश कुमार, संजय कुमार सिंह, जदयू नेता सुजीत कुमार, पूर्व प्रमुख सियाराम कुमार, मुखिया मेघु कुमार, कृष्णमोहन सिंह, आनंद मुरारी, पंकज कुमार, रामानुज सिंह सहित कई अनेक प्रमुख लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version