चोरी करने व जान से मारने की धमकी देने को लेकर दिया आवेदन

जमुई : जिले के झाझा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी प्रमोद कुमार वर्णवाल ने एसपी को आवेदन देकर मुहल्ला के ही राजू कुमार वर्णवाल,रवि कुमार वर्णवाल व अन्य चार लोगों द्वारा 20 जनवरी को जबरन घर का दीवार तोड़ कर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने और पत्नी तथा घर के अन्य लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 4:39 AM

जमुई : जिले के झाझा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी प्रमोद कुमार वर्णवाल ने एसपी को आवेदन देकर मुहल्ला के ही राजू कुमार वर्णवाल,रवि कुमार वर्णवाल व अन्य चार लोगों द्वारा 20 जनवरी को जबरन घर का दीवार तोड़ कर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने और पत्नी तथा घर के अन्य लोगों के साथ लूटपाट करने एवं जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.आवेदन में प्रमोद ने लिखा है कि हमलोगों ने पूर्व में भी इसकी सूचना पुलिस को दी थी.

लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया था.20 जनवरी को जब इनलोगों ने हमारे घर में तोड़ फोड़ किया गया तो पुलिस औपचारिकता पूरा करने के लिए घर पर आकर सिर्फ घटना स्थल को देखकर लौट गयी तथा घटना के दो दीन बाद तक भी पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया.जिसके कारण हमलोग काफी डरे और सहमे हुए हैं.प्रमोद वर्णवाल और उसके घर के परिजनों ने एसपी से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version