830 पाउच शराब जब्त, गिरफ्तार

खैरा : थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पुलिस भारी मात्रा में देसी शराब जब्त किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की गोपालपुर निवासी नंदन तांती के घर में देशी शराब छुपाकर रखा गया है. तभी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 830 पाउच झारखंड निर्मित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 4:07 AM

खैरा : थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पुलिस भारी मात्रा में देसी शराब जब्त किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की गोपालपुर निवासी नंदन तांती के घर में देशी शराब छुपाकर रखा गया है. तभी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 830 पाउच झारखंड निर्मित देसी शराब जब्त कर नंदन तांती को गिरफ्त में ले लिया. थानाध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि कांड संख्या 15/17 में दो लोगों पर मामला भी दर्ज किया गया है.जिसमें गोपालपुर निवासी सुबोध तांती तथा प्रभास तांती को नामजद किया गया है.छापेमारी दल में अवर निरीक्षक आरके यादव,सहायक अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह,सहायक अवर निरीक्षक हित नारायण सिंह,वाल्मिकी प्रसाद व सैप के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version