profilePicture

ड्यूटी पर चौकस रहें प्रहरी निर्देश. सुरक्षा को लेकर झाझा स्टेशन का जायजा

सुरक्षा को लेकर एसपी व एसएसबी कमांडेंट झाझा रेलवे स्टेशन सहित स्थानों निरीक्षण किया. और अधीनस्थ अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिया. झाझा : एसपी जयंतकांत, एसएसबी छठी बटालियन के कमांडेंट एमएस यादव, झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रावत समेत कई पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को झाझा रेलवे स्टेशन सहित स्थानों पर सुरक्षा को लेकर निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 6:11 AM

सुरक्षा को लेकर एसपी व एसएसबी कमांडेंट झाझा रेलवे स्टेशन सहित स्थानों निरीक्षण किया. और अधीनस्थ अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिया.

झाझा : एसपी जयंतकांत, एसएसबी छठी बटालियन के कमांडेंट एमएस यादव, झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रावत समेत कई पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को झाझा रेलवे स्टेशन सहित स्थानों पर सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया.इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सभी प्लेटफार्म तथा स्टेशन के बाहरी परिसर में बना अर्द्ध निर्मित भवन का भी निरीक्षण किया.अधिकारियों ने इस दौरान आरपीएफ निरीक्षक ज्ञानेश झा व रेल थाना के एसआइ ब्रिजनंद से सुरक्षा को लेकर काफी देर तक विचार विमर्श किया. एसपी जयंतकांत ने रेल अधिकारी को एसपी ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी प्रहरी है
सभी चौकस रहे व जिस जगह संतरी रहता हो वैसे जगहों पर बालू का बोरा या अन्य वचाव के संसाधन को साथ रखें. एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस को शांति पूर्वक मनाने के लिए जिला स्थित सभी स्टेशन के अलावा अन्य जगहों का जायजा लिया जा रहा है.जिला की सीमा को सील कर विशेष चौकसी बरती जा रही है.उन्होने बताया कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर कुछ लोगों द्वारा अशांति फैलाने को लेकर धमकी दिया गया है.जिसे प्रशासन गंभीरता से लेते हुए कार्य कर रही है.एसएसबी कमांडेंट एमएस यादव ने कहा कि पुलिस पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर अपना कार्य कर रही है. पुलिस जवान लगातार सुदूर क्षेत्रों में जाकर चोकसी बरत रही है.पुलिस अधिकारियों ने थाना में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया.मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान, एसआइ नीरज ठाकुर, जमुई रेलथानाध्यक्ष भगवान सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version