युवाओं को स्वरोजगार की दी गयी जानकारी

जमुई : जिले के बहरट प्रखंड के चंद्रशेखर नगर स्थित परिवार विकास के प्रांगण में चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए युवा नेता मनीष कुमार पांडेय ने कहा कि अब सभी लोगों को नौकरी मिलना संभव नहीं है.ऐसे में युवाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 4:00 AM

जमुई : जिले के बहरट प्रखंड के चंद्रशेखर नगर स्थित परिवार विकास के प्रांगण में चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए युवा नेता मनीष कुमार पांडेय ने कहा कि अब सभी लोगों को नौकरी मिलना संभव नहीं है.ऐसे में युवाओं को स्वरोजगार की ओर ध्यान देना चाहिए.कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वय डा.सुधीर कुमार और कृषि वैज्ञानिक चंचल सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लोगों को लाभ लेना चाहिए तथा स्थानीय बाजार की जरुरत का आकलन करके ही युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण देना चाहिए .

परिवार विकास के संस्था प्रमुख भावानंद जी ने सभी युवाओं को अपनी रुची के अनुसार स्वरोजगार हासिल करने और वर्तमान परिस्थिति के अनुसार सभी कठिनाईयों का मुकाबला करने की अपील की.परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार व युवा समन्वयक पंकज कुमार सिंह ने सभी युवाओं को संस्था द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी.इस दौरान अनिल कुमार,रुदल कुमार,डब्लू कुमार,काजल कुमारी,सागर कुमार,मौसम कुमारी,बजरंगी कुमार,अजीत कुमार व चांदनी कुमारी को सम्मानित किया गया.मौके पर दर्जनों युवा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version