profilePicture

जमुई में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी की गला काटकर हत्या की

जमुई : बिहार के जमुई जिले में नक्सलियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक जिले के चकाई प्रखंड के पोछा गांव में बीती रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी के एक मुंशी की गला काटकर हत्या कर दी है. घटनास्थल पर बहुत ही हृदयविदारक दृश्य है. तसवीर में मुंशी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 1:20 PM
an image

जमुई : बिहार के जमुई जिले में नक्सलियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक जिले के चकाई प्रखंड के पोछा गांव में बीती रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी के एक मुंशी की गला काटकर हत्या कर दी है. घटनास्थल पर बहुत ही हृदयविदारक दृश्य है. तसवीर में मुंशी का सिरशरीर से अलग पड़ा हुआ है. घटनास्थल पर खून ही खून बिखरा पड़ा है. घटनास्थल के पास माओवादियों ने एक पोस्टर भी छोड़ा है जिसमें लिखा हुआ है कि पार्टी के इलाके में बिना आदेश के पुलिस की मिलीभगत से सरकारी योजना के काम चालू करने वाले खूंखार प्रतिक्रियावादी ठेकेदारों को यह सजा, भाकपा माओवादी.

घटना के बाद से इलाके में दहशत है और सड़क निर्माण कंपनी के मजदूर काफी डरे हुए हैं. निर्माण कंपनी के मजदूरों के मुताबिक मृतक का नाम संजय पांडेय है जो एक सड़क निर्माण कंपनी में मुंशी का काम देखते थे. घटना की सूचना के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version