हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज
कजरा : कजरा थाना अंतर्गत लखना गांव में गांववालों के पिटाई से सौरभ की मौत हो गयी थी. सौरभ के पिता मुकेश सिंह ने कजरा थाना में लखना ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं गोपी यादव के द्वारा दिये गये आवेदन पर भी कजरा थाना में मृतक सौरभ पर भी आर्म्स एक्ट के […]
कजरा : कजरा थाना अंतर्गत लखना गांव में गांववालों के पिटाई से सौरभ की मौत हो गयी थी. सौरभ के पिता मुकेश सिंह ने कजरा थाना में लखना ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं गोपी यादव के द्वारा दिये गये आवेदन पर भी कजरा थाना में मृतक सौरभ पर भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सौरभ के पिता मुकेश सिंह के आवेदन पर लखना के ग्रामीणों के विरुद्ध कांड संख्या 4/17 दर्ज किया गया है. गोपी यादव के आवेदन पर सौरभ के खिलाफ आर्म्स एक्ट एक्ट के तहत कांड संख्या 3/17 दर्ज किया गया है.