सोनो : राशन कार्ड बनवाने में आवासीय प्रमाण पत्र की जरूरत के मद्देनजर प्रखंड कार्यालय में गत कुछ दिनों से महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. कई गांव की महिलाएं तो सुबह से ही काउंटर के समीप कतार में खड़ी हो जा रही है.डोकली की मंगरी देवी, जोगनी देवी, रिंकू देवी, पातो देवी तिलकपुर की सुदमिया देवी, अझोला देवी रक्तरोहनिया की शबीरा खातून कहती है कि
घर का सभी काम छोड़कर कई घंटे कतार में खड़ी रही परंतु आवासीय नही बना. इसी तरह थम्हन पंचायत के दूरस्थ गांव होरलाटांड से आवासीय बनवाने प्रखंड कार्यालय आयी सुशीला मुर्मू, सोनम टुड्डू, सोबिना हेम्ब्रम, बड़की मुर्मू सहित दर्जन भर महिला घंटो लाइन में खड़ी होने के बावजूद प्रमाण पत्र नही बनवा सकी. इन महिलाओं ने बतायी कि कतार में घंटो खड़ा रहने में महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है.