झाझा : धनबाद से बरौनी के लिए अपनी रेल कर्मचारी मां के साथ रांची जयनगर एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे लूट का शिकार हुए अभिषेक कुमार राय ने बताया कि इस रेलखंड पर लूटपाट होना आम बात हो गयी है. विभाग व रेल पुलिस लुटेराें के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं कर पाती है. उन्होंने बताया कि 23 जून वर्ष 2016 को भी इसी ट्रैन से सफर कर रहा था.
उस दौरान भी मेरा बैग गायब हो गया. काफी खोजबीन करने के बाद इसका अता-पता नहीं चल सका है. रेलयात्री ने बताया कि जसीडीह स्टेशन तक मेरा बैग सुरक्षति था. लेकिन जसीडीह से गांड़ी के खुलने के बाद मेरा बेग ट्रेन उच्चका ने उतार लिया. जिसमें मेरा प्रमाण पत्र के साथ अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे. इसे लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. यात्री अभिषेक कुमार राय ने बताया कि इस रेलखंड पर प्रायः घटना घटित होते ही रहती है. उन्होंने कहा कि इस रेल खंड पर यात्रा करना भगवान भरोसे ही है.