सौ किमी फोरलेन सड़क

खुशखबरी.लखीसराय से बांका तक शुरू होगा निर्माण जमुई : लखीसराय से बांका जिले के पंजवारा तक 100 किमी लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. राज्य सरकार के द्वारा इसका डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को शीघ्र ही सौंपा जायेगा. राशि मिलते ही इसका निर्माण शुरू हो जायेगा. उक्त जानकारी राज्य सरकार के श्रम मंत्री विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 1:29 AM

खुशखबरी.लखीसराय से बांका तक शुरू होगा निर्माण

जमुई : लखीसराय से बांका जिले के पंजवारा तक 100 किमी लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. राज्य सरकार के द्वारा इसका डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को शीघ्र ही सौंपा जायेगा. राशि मिलते ही इसका निर्माण शुरू हो जायेगा. उक्त जानकारी राज्य सरकार के श्रम मंत्री विजय प्रकाश ने दी.
लखीसराय से किऊल, मननपुर, बरहट, लक्ष्मीपुर, बेलहर, बांका होते हुए पंजवारा तक 100 किमी लंबी फोरलेन सड़क पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सह बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव के अथक प्रयास से बनेगी. राज्य सरकार के द्वारा इसका डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को शीघ्र ही सौंपा जायेगा व राशि का आवंटन होते ही इस पथ के निर्माण हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. उक्त जानकारी राज्य सरकार के श्रम मंत्री विजय प्रकाश ने स्थानीय अतिथि गृह में प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि जमुई विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव को व टोलों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए शीघ्र ही पुल पुलिया व सड़क का निर्माण कराया जायेगा. क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. राज्य सरकार सूबे के सभी वर्ग के लोगों व सभी क्षेत्रों के विकास के लिए कृतसंकल्पित है.
केंद्र सरकार के द्वारा एक फरवरी को संसद में पेश किया गया आम बजट सह रेल बजट बहुत ही निराशाजनक है. केंद्र सरकार के द्वारा बिहार के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए राज्य के लोगों को कोई नयी सौगात नहीं दी गयी है. जनता के हितों का कोई ख्याल नहीं रखा गया है. केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी को दुगुना करने व सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रखने की बात कही थी. लेकिन अब सरकार की सारी घोषणा छलावा साबित होती जा रही है.
प्रधानमंत्री ने लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपया जमा कराने की बात कही थी लेकिन सब कुछ महज एक झूठी घोषणा बन कर रह गयी है. केंद सरकार विकास का झूठा ढोल पीट रही है. जनता सबकुछ समझ रही है व सरकार के झूठे बहकावे में नहीं आनेवाली है.

Next Article

Exit mobile version