पुल-पुलिया की अद्यतन स्थिति की ली जानकारी

मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक जमुई : राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने गुरुवार को जिला अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री श्री प्रकाश ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विभिन्न गांव के टोला को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए डीपीआर बनाने व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 1:38 AM

मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक

जमुई : राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने गुरुवार को जिला अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री श्री प्रकाश ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विभिन्न गांव के टोला को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए डीपीआर बनाने व सड़क निर्माण के दौरान बननेवाले पुल पुलिया आदि की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही पूर्व से बने हुए पुल पुलिया की अद्यतन स्थिति के बारे में जाना. मौके पर डीडीसी सतीश कुमार शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अरसद आलम, जमुई प्रखंड विकास पदाधिकारी विनित कुमार, बरहट बीडीओ प्रभात रंजन, खैरा बीडीओ संजीव कुमार झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version