प्रेम-प्रसंग में युवक की पीट कर हत्या
नरियाना पुल के पास फेंका शव कर्ण नवादा निवासी उमेश तांती का पुत्र है डिंपल तांती खैरा(जमुई) : बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र के नरियाना गांव में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. युवक की पहचान बगल के ही गांव कर्ण नवादा निवासी उमेश तांती के 23 वर्षीय पुत्र डिंपल तांती […]
नरियाना पुल के पास फेंका शव
कर्ण नवादा निवासी उमेश तांती का पुत्र है डिंपल तांती
खैरा(जमुई) : बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र के नरियाना गांव में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. युवक की पहचान बगल के ही गांव कर्ण नवादा निवासी उमेश तांती के 23 वर्षीय पुत्र डिंपल तांती के रूप में की गयी है.
पिटाई कर किउल नदी में फेंक दिया : डिंपल तांती बुधवार की शाम अपने एक साथी के साथ बाइक से नरियाना गांव गया था. इस दौरान वहां के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर बहस होने पर लोगों ने लाठी-डंडा से उसकी पिटाई कर उसे किउल नदी में फेंक दिया.
आक्रोशित लोगों ने इस दौरान उसके बाइक को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही युवक के परिजन आनन-फानन में किउल नदी पहुंचे व उसे उठाकर सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित
कर दिया.
परिजनों ने अब तक नहीं दर्ज कराया मामला : परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों द्वारा गुरुवार शाम तक मामला दर्ज नहीं कराया गया था. इस बाबत थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है. पुलिस ने मृत युवक की क्षतिग्रस्त बाइक भी बरामद कर ली है. मामले के विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है.