कुंभ एक्सप्रेस रद्द, लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों लेट
झाझा : कोलकाता रेल मंडल द्वारा हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस शनिवार को अत्यधिक देरी की वजह से रद्द कर दिया गया. जबकि कई ट्रेनें घंटों बिलंब से झाझा पहुंच रही है. अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 13006 डाउन आठ घंटा, इलाहाबाद-हावड़ा बिभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12334 डाउन छह घंटा, हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12370 डाउन 13 घंटा, […]
झाझा : कोलकाता रेल मंडल द्वारा हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस शनिवार को अत्यधिक देरी की वजह से रद्द कर दिया गया. जबकि कई ट्रेनें घंटों बिलंब से झाझा पहुंच रही है. अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 13006 डाउन आठ घंटा, इलाहाबाद-हावड़ा बिभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12334 डाउन छह घंटा, हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12370 डाउन 13 घंटा, रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13020 डाउन चार घंटा, पटना-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12023/12023 लगभग तीन घंटा की देरी से झाझा पहुंच रही है. जबकि हावड़ा नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 2:35 बजे व हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस सुबह के 8:05 बजे हावड़ा से रीशिड्यूल होकर खुली. यह जानकारी एसएम एमके मिश्रा ने दी.