जमुई : जहरीली ताड़ी पीने से युवक की मौत
खैरा : थाना क्षेत्र के सिंगारीटाड़ गांव के पास शनिवार को अचानक एक युवक की मौत हो जाने पर पुलिस उसे उठा कर अंत्यपरीक्षण को भेज कर छानबीन कर रही है. मृतक युवक की पहचान बगल के ही भंडरा निवासी प्यारे मांझी के रूप में की गयी है. उक्त युवक ताड़ी का सेवन कर अपने […]
खैरा : थाना क्षेत्र के सिंगारीटाड़ गांव के पास शनिवार को अचानक एक युवक की मौत हो जाने पर पुलिस उसे उठा कर अंत्यपरीक्षण को भेज कर छानबीन कर रही है. मृतक युवक की पहचान बगल के ही भंडरा निवासी प्यारे मांझी के रूप में की गयी है. उक्त युवक ताड़ी का सेवन कर अपने साथ ताड़ी लेकर दजा रहा था. मृतक के घरवालों ने बताया कि प्यारे सुबह तकरीबन 9 बजे अपने घर से निकला था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसने अपनी साइकिल रोक कर चापाकल पर पानी पीने के लिए गया था. तभी अचानक वह गिर पड़ा और शांत हो गया. हमलोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल
जमुई : जहरीला ताड़ी…
पर पहुंच कर छानबीन की तो वह मर चुका था. वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. पहाड़ी तथा दक्षिणी इलाकों में ताड़ी आदि की बिक्री किया करता था. लोगों ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि ताड़ी में कुछ नशीला पदार्थ होने के कारण उसकी मौत हो गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
खैरा के सिंगारीटाड़ गांव की घटना
ताड़ी की करता था बिक्री