पूछताछ के बाद कदाचार के आरोप में दोनों छात्रों को भेजा जेल

जमुई : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में दो छात्र को हिरासत में लिया गया.इस बाबत जानकारी देते हुए परीक्षा के नोडल पदाधिकारी रामनिरंजन चौधरी ने बताया कि केकेएम काॅलेज से किशनगंज जिला के पोटदिमारी जागीर (कोचायधामन)निवासी रागिब हसन अनुक्रमांक संख्या-25170296 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 2:11 AM

जमुई : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में दो छात्र को हिरासत में लिया गया.इस बाबत जानकारी देते हुए परीक्षा के नोडल पदाधिकारी रामनिरंजन चौधरी ने बताया कि केकेएम काॅलेज से किशनगंज जिला के पोटदिमारी जागीर (कोचायधामन)निवासी रागिब हसन अनुक्रमांक संख्या-25170296 और सरस्वती अर्जुन एकलब्य महाविद्यालय से बैजनाथपुर (सहरसा)निवासी रामरतन कुमार अनुक्रमांक संख्या-25169514 को कदाचार के आरोप में हिरासत में लिया गया.उन्होंने बताया कि पूछताछ के पश्चात सारी प्रक्रिया पूरी करने पर दोनों को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version