जमुई : सदर थाना स्थित बोधवन तालाब के निकट शांति होटल गली में थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके सुबोध साह उर्फ मुन्ना पिता हरी साह के मकान से 232 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. जानकारी देते हुए एसडीपीओ निसार अहमद शाह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि जानकारी मिला है कि गिरफ्तार राहुल कुमार उस मकान में किराया पर रहता था तथा शराब की तस्करी किया करता था. छापेमारी अभियान में सदर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआइ अरविंद कुमार, एसआइ बुद्धदेव पासवान, त्रिरपुरारी मिश्रा के साथ जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Advertisement
232 बोतल शराब बरामद, कारोबारी फरार
जमुई : सदर थाना स्थित बोधवन तालाब के निकट शांति होटल गली में थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके सुबोध साह उर्फ मुन्ना पिता हरी साह के मकान से 232 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. जानकारी देते हुए एसडीपीओ निसार अहमद शाह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी […]
शराब बरामद
बड़हिया(लखीसराय). सोमवार की सुबह किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच स्थित रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान 13131 अप कोलकाता-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य बोगी से 20 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. यह जानकारी बड़हिया जीआरपी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने दी.
खैरा : बीते रविवार की रात्रि थाना की पुलिस ने खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर गश्ती के दौरान नवडीहा गांव के समीप बीआर 1 एम 5665 नंबर की आल्टो कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया.जानकारी के अनुसार गश्ती पुलिस को देखकर आल्टो कार चालक वाहन को तीव्र गति से भागने लगा.तभी शक होने पर पुलिस ने पीछा कर नवडीहा गांव के समीप उसे कब्जा में लेकर छानबीन किया. तभी उस कार से 26 बोतल रॉयल स्टेग ब्रांड की विदेशी शराब बरामद पाया.जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया की तीनों गिरफ्तार में मुन्ना कुमार पिता उमेश पंडित, किशोर कुमार पिता बनारसी यादव तथा कुंदन कुमार पिता मथुरा मिस्त्री शेखपुरा जिला का रहने वाला हैं.तलाशी के दौरान वाहन के फ्रंट सीट के अंदर बनाये गए बक्से तथा बीच की सीट के अंदर शराब छुपा कर रखा गया था.उन्होने बताया कि गश्ती दल में अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार तथा सहायक अवर निरीक्षक वाल्मीकि प्रसाद व सैप के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement