profilePicture

शादी का झांसा दे रेलकर्मी ने आदिवासी युवती का कई महीने तक किया शारीरिक शोषण

जमुई : बिहार के जमुई में शादी के झांसे में रखकर एक आदिवासी युवती का महीनों तक शारीरिक शोषण किए जाने का एक मामलाप्रकाश में आया है. आरोपी युवक झाझा के करीब दादपुर हॉल्ट पर पदस्थापित एक रेलकर्मी बताया जाता है.पीड़ितायुवतीने इससंबंध मेंपुलिसको एक आवेदनदेकरथाना में शिकायतदर्ज कराया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खैरा थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 10:21 AM
an image

जमुई : बिहार के जमुई में शादी के झांसे में रखकर एक आदिवासी युवती का महीनों तक शारीरिक शोषण किए जाने का एक मामलाप्रकाश में आया है. आरोपी युवक झाझा के करीब दादपुर हॉल्ट पर पदस्थापित एक रेलकर्मी बताया जाता है.पीड़ितायुवतीने इससंबंध मेंपुलिसको एक आवेदनदेकरथाना में शिकायतदर्ज कराया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खैरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय पीड़ित ने अपनी मां के साथ थाना पहुंची और आपबीती बयां की. पुलिस को इस संबंध में दिये आवेदन में उसने बताया कि आरोपी युवक शादी का प्रलोभन दे उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध कायम करता आ रहा था. पूर्व में कई मौकों पर यह करतूत वह उसके घर जाकर भी करता था और शादी का ही भरोसा दे बाद में झाझा थाना के कुम्हैनी गांव स्थित अपने घर लाकर भी लगातार बीते करीब एक माह से उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा था.

पीड़िता के मुताबिक इसी बीच जब उसने उक्त युवक पर अपने वादे के मुताबिक शादी कर लेने का दबाव बनाया तो उसने मारपीट करते हुए उसे घर से भगा दिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक एक रेलकर्मी हैऔर झाझा के करीब दादपुर हाल्ट पर कार्यरत है. उधर, पुलिस ने पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करआगे की कानूनी कार्रवाई समेत मामले कीछानबीनमें जुटी है.

Next Article

Exit mobile version