तीन जोड़ी चलायी गयी विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन
झाझा : रेलवे बोर्ड ने गर्मियों की छुटियो में रेलवे यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए तीन जोड़ी विशेष ट्रेन चलायी है. यह ट्रेन रांची-छपरा,हावड़ा- मुजफ्फरपुर,आसनसोल-पटना के बीच चलायी गयी है.रांची-छपरा के बीच चलने वाली गाड़ी रांची से प्रत्येक बुधवार को शाम के 6:05 बजे खुलेगी जो सुबह के 4:10 बजे झाझा पहुंचकर 4:20 बजे […]
झाझा : रेलवे बोर्ड ने गर्मियों की छुटियो में रेलवे यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए तीन जोड़ी विशेष ट्रेन चलायी है. यह ट्रेन रांची-छपरा,हावड़ा- मुजफ्फरपुर,आसनसोल-पटना के बीच चलायी गयी है.रांची-छपरा के बीच चलने वाली गाड़ी रांची से प्रत्येक बुधवार को शाम के 6:05 बजे खुलेगी जो सुबह के 4:10 बजे झाझा पहुंचकर 4:20 बजे खुलेगी.यही ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को छपरा से दिन के 2:00बजे खुलेगी जो झाझा रात के 10:20 बजे पहुंचकर 10:25 बजे खुलेगी.
दूसरी ट्रेन मुजफ्फर-हावड़ा के बीच चलेगी. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से प्रत्येक शनिवार को दिन के 2:50 बजे खुलेगी जो शाम के 7:25 बजे झाझा पहुंचेगी व 7:35 बजे खुलेगी. हावड़ा से यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को सुबह के 6 बजे खुलेगी जो दिन के 12:30 बजे झाझा पहुंचकर 12:40 बजे खुलेगी. आसनसोल-पटना के बीच चलने वाली ट्रेन प्रत्येक रविवार को अप एवं डाउन में चलेगी. यह ट्रेन आसनसोल से सुबह 7:15 बजे खुलकर सुबह 9:55 बजे झाझा पहुंचेगी व 10:00 बजे खुल जाएगी. जबकि पटना से यह ट्रेन दिन के 3:10 बजे खुलकर शाम के 7:बजे झाझा पहुंचेगी व 7:10 बजे खुल जाएगी. इस बाबत स्टेशन प्रबंधक एमके मिश्रा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड ने नई विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन चलायी है .