तीन पुल मौत को देती है दावत
दहशत. खैरा से सोनो के बीच पड़ती है खतरनाक तीन नादियां खैरा से सोनो के बीच तीन नादियां पड़ती हैं, जिन पर बने पुल से होकर यात्रियों को गुजरना किसी खतरे से कम नहीं है. इन पुलों पर पिछले पंद्रह दिनों में दर्जनों दुर्घटनाएं घट चुकी हैं. खैरा : कहते हैं न की मुझे खबर […]
दहशत. खैरा से सोनो के बीच पड़ती है खतरनाक तीन नादियां
खैरा से सोनो के बीच तीन नादियां पड़ती हैं, जिन पर बने पुल से होकर यात्रियों को गुजरना किसी खतरे से कम नहीं है. इन पुलों पर पिछले पंद्रह दिनों में दर्जनों दुर्घटनाएं घट चुकी हैं.
खैरा : कहते हैं न की मुझे खबर थी की मेरा इन्तजार घर में रहा,ये हादसा था की मैं उम्र भर सफ़र में रहा.कुछ इसी मानसिकता के साथ खैरा-सोनो मार्ग पर यात्री यात्रा करने को मजबूर हैं.दुर्घटना का पर्याय बन चुके इस मार्ग में खैरा से सोनो के बीच तीन नादियां पड़ती है जिस पर बने पुल से होकर यात्रियों को गुजरना पड़ता है. लेकिन तीनों पुलों से होकर गुजरना किसी खतरे से कम नहीं है. नारियाना और मंगोबंदर में अवस्थित पुल प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आता है.और दोनों पुलों पर पिछले पंद्रह दिनों में दर्जनों दुर्घटनाएं घट चुकी हैं.अब इसे दुर्घटना का शिकार हुए लोगों की किस्मत कहें या कोई दैवीय शक्ति का प्रकोप आज तक इन दुर्घटनाओं में कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी.
परन्तु दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हो गए.ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम भी किया था और रेलिंग लगाने की मांग की थी.पर अब यह कहना लाजमी होगा की शायद विभाग किसी अप्रिय घटना घटने की इन्तजार में है.लोगों को लागातार अनुरोध और प्रदर्शन के बावजूद भी विभाग चैन की बंशी बजा रहा है.
प्रत्येक दिन होती हैं दुर्घटनाएं
थानाधय्क्ष की पहल पर लगवाया गया बोर्ड
बीते हफ्ते उक्त स्थान पर एक स्कार्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होने के उपरांत आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर खैरा सोनो मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया था.तब थानाध्यक्ष दलजीत झा ने पहल करते हुए बोर्ड लगवाने की बात कही थी और पिछले दिनों बोर्ड लगवा भी दिया गया.परन्तु बोर्ड के लगाये जाने के बाद भी दुर्घटना नहीं रुकी है.जो इस बात का प्रतीत है लगाया गया बोर्ड दुर्घटना रोकने के लिए नाकाफी है.जब तक उक्त मोड़ पर रेलिंग नहीं लगवाया जायेगा दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता.
कहते हैं ग्रामीण
बोर्ड लगाये जाने के बाद भी नहीं रुक रही दुर्घटना के बाद ग्रामीणो ने कहा की जब तक उक्त जगह पर रेलिंग नहीं लगवाया जाता है तब तक दुर्घटना को रोकना सम्भव नहीं है.ग्रामीण नवीन सिंह,प्रवेश साव,शशि कुमार,प्रमोद पासवान,दिलीप कुमार,मुन्ना कुमार पासवान,प्रवेश कुमार,टिंकू कुमार,गिरीश साव,ज्ञानदेव इत्यादि ग्रामीणो ने बताया की थानाधय्क्ष द्वारा की गई पहल सराहनीय है,परन्तु विभाग द्वारा की जा रही अनदेखी निंदनीय है,शर्मनाक है.जबतक रेलिंग नहीं लगवाया जायेगा इसको रोकना सम्भव नहीं है.वहीँ पुल के निचे रह रही देवकी देवी ने बताया की मेरा घर पुल के निचे है और सारी गाड़ियाँ मेरे घर के सामने आ के गिरती है,अब तो यहाँ रहने में भी डर लगने लगा है.अब देखना यह है कब विभाग एक्शन में आता है और उक्त स्थान पर रेलिंग लगवाया जाता है.