94 बाल वैज्ञानिकों ने बाल विज्ञान शोध किया प्रस्तुत
शहर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार परिसर में आयोजन
जमुई. शहर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार परिसर में शनिवार को बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार राय, मदन प्रसाद सिंह, जिला समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर जिला समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के सरकारी स्कूलों के 94 बाल वैज्ञानिकों का समूह शामिल हुआ. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 7वीं से 12वीं के छात्रों के लिए मुख्य विषय मानवीय गतिविधियों का हमारे पर्यावरण पर प्रभाव निर्धारित था. इसका उपविषय सतत भविष्य के लिए जल संरक्षण बेहतर भविष्य के लिए समृद्ध जैव विविधता फसल उत्पादन पर परिस्थितियों, कारकों का प्रभाव और जलवायु परिवर्तन और उत्पादक पर इसका असर था. छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों पर दो-दो छात्र-छात्रा समूह बनाकर प्रोजेक्ट के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किया. छात्र-छात्राओं को इस कार्य में संबंधित विद्यालय के मार्गदर्शक शिक्षक-शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला. प्रतियोगिता में चयनित चार विद्यालय के प्रोजेक्ट का चयन किया गया जो आगामी 19 से 22 दिसंबर को जहानाबाद में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. मौके पर शिक्षक-शिक्षिका और छात्र-छात्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है