लोक अदालत में 877 मामले निबटे

जमुई : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायलय परिसर स्थित न्याय सदन में लोक अदालत का आयोजन कर 877 मामलों का निष्पादन किया गया.कार्यक्रम का उदघाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव विक्रम सिंह,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ सिंह,सीजेएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 5:18 AM

जमुई : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायलय परिसर स्थित न्याय सदन में लोक अदालत का आयोजन कर 877 मामलों का निष्पादन किया गया.कार्यक्रम का उदघाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव विक्रम सिंह,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ सिंह,सीजेएम शशिभूषण मणि त्रिपाठी,एसडीजेएम एनके त्यागी,एसीजेएम राजकुमार चौधरी,अजीत कुमार सिंह

व ललन कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार ने कहा कि लोक अदालत का आयोजन सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए किया जाता है. सभी लोग अपने अपने सुलहनीय वादों का निष्पादन अवश्य करें. मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि लोक अदालत में अलग अलग विभागों से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए कुल 12 बैंच का गठन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version