झाझा के तीन केंद्रों पर 2735 परीक्षार्थी होंगे शामिल

झाझा : इंटर वार्षिक की परीक्षा 14 फरवरी से झाझा के तीन केंद्रों पर शुरू हो रही है.इस के लिए कदाचार मुक्त के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.महात्मा गांधी उच्च्तर विद्यालय,बालिका उच्चतर विद्यालय व आदर्श मध्य विद्यालय झाझा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. तीनो केंद्रों पर कुल 2735 परीक्षार्थी शामिल होंगे.जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 6:57 AM

झाझा : इंटर वार्षिक की परीक्षा 14 फरवरी से झाझा के तीन केंद्रों पर शुरू हो रही है.इस के लिए कदाचार मुक्त के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.महात्मा गांधी उच्च्तर विद्यालय,बालिका उच्चतर विद्यालय व आदर्श मध्य विद्यालय झाझा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. तीनो केंद्रों पर कुल 2735 परीक्षार्थी शामिल होंगे.जिसमें एमजीएस में 684,बालिका उच्च्तर विद्यालय में 998 व आदर्श मध्य विद्यालय में 1053 परीक्षार्थी शामिल होंगे.एमजीएस में विज्ञान के 636 व कला के 48,गर्ल्स हाई स्कूल में विज्ञान के 700 व कला के 298 जबकि आदर्श विद्यालय में विज्ञान के 550,कला के 500 व वाणिज्य के 3 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

एमजीएस में वहीं की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुमित्रा कुमारी,गर्ल्स स्कूल में वहां की प्रभारी प्रधानाध्यापिका जयंती बनर्जी व आदर्श मध्य विद्यालय में गर्ल्स हाई स्कूल के शिक्षक सदाव्रत प्रसाद को केंद्राधीक्षक बनाया गया है.केंद्राधीक्षकों ने बताया कि परीक्षा केंद्र के बाहर धारा 144 लगा दिया गया है . परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई.बताया कि विभागीय निर्देश के मुताबिक इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालन में सहयोग करना ही हमलोगों का कर्तव्य है.

Next Article

Exit mobile version