पीएचएच सूची की लाभुकों को मिले जानकारी
नाम जोड़वाने की प्रक्रिया पूरी करें: एमओ सोनो : प्रखंड में बहुत से अंत्योदय लाभुक का नाम पीएचएच सूची में नही है लिहाजा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि ऐसे लाभुक शीघ्र ही जमुई आरटीपीएस काउंटर पर जाकर नाम जुड़वाने की प्रक्रिया पूरी करें. उनके इस निर्देश पर लोहा पंचायत के मुखिया […]
नाम जोड़वाने की प्रक्रिया पूरी करें: एमओ
सोनो : प्रखंड में बहुत से अंत्योदय लाभुक का नाम पीएचएच सूची में नही है लिहाजा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि ऐसे लाभुक शीघ्र ही जमुई आरटीपीएस काउंटर पर जाकर नाम जुड़वाने की प्रक्रिया पूरी करें. उनके इस निर्देश पर लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहले लाभुकों को यह तो पता चले कि उसका नाम सूची में नही है. उन्होंने मांग किया कि जनवितरण विक्रेताओं के माध्यम से ऐसे लाभुक को जानकारी दी जाय कि उनका नाम पीएचएच में नही है.
मुखिया श्री सिंह ने कार्ड बनवाने व पीएचएच में नाम दर्ज करवाने के लिए जमुई आरटीपीएस काउंटर पर लगने वाली भीड़ व लोगो को हो रही परेशानी का जिक्र करते हुए इसे अराजक बताया साथ ही इसके लिए एफिडेविट सहित कई तरह के होने वाले खर्च को गरीब लोगो पर एक अनावश्यक बोझ बताया. एमओ द्वारा लाभुकों व उनके परिवार के लिए आधार नंबर की अनिवार्यता पर भी मुखिया ने तंज कसते हुए कहा था कि सरकार को पहले निःशुल्क आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था करनी चाहिए.