भ्रष्टाचार मुक्ति मोरचा के सदस्यों ने की बैठक

जमुई : राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोरचा के सदस्यों की एक बैठक जिलाध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह की अध्यक्षता व राम दिनेश शर्मा के संरक्षण में बायपास रोड महिसौड़ी स्थित एक निजी भवन के प्रांगण में हुई.बैठक के दौरान जमुई शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए संबंधित विभाग से संपर्क करने और विद्युत विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 5:06 AM

जमुई : राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोरचा के सदस्यों की एक बैठक जिलाध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह की अध्यक्षता व राम दिनेश शर्मा के संरक्षण में बायपास रोड महिसौड़ी स्थित एक निजी भवन के प्रांगण में हुई.बैठक के दौरान जमुई शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए संबंधित विभाग से संपर्क करने और विद्युत विभाग द्वारा सोहजाना गांव में लगाये गये ट्रांसफॉर्मरा को शीघ्र चालु कराने हेतु हर संभव प्रयास करने का निर्णय लिया गया.

मौके पर उपस्थित मोरचा के लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी आइपी गुप्ता ने कहा कि आपलोग लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव प्रयास करें और इसमें मेरी ओर से भी समुचित सहयोग भी किया जायेगा.इस अवसर पर कैलाश बिहारी सिंह,मदन प्रसाद यादव,प्रदीप कुमार सिंह,विभाकर कुमार सिंह,काशी प्रसाद मंडल,नागेश्वर सिंह,गणेश मंडल,वासुदेव रविदास,मानदेव प्रसाद यादव,आनंदी तांती आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version