सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
Advertisement
दो पक्षों में तनाव के बाद गोलीबारी में एक घायल
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज खैरा : प्रखंड क्षेत्र के मंगोबंदर गांव में शनिवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए तनाव में रोड़ेबाजी के बाद हुई गोलीबारी में पवन कुमार यादव नामक एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार गोली […]
खैरा : प्रखंड क्षेत्र के मंगोबंदर गांव में शनिवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए तनाव में रोड़ेबाजी के बाद हुई गोलीबारी में पवन कुमार यादव नामक एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार गोली उसके पैर को जख्मी करते हुए निकल गयी. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति व्याप्त है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मांगोबंदर बाजार स्थित ऑटो स्टैंड पर वसूली को लेकर दो गुटों में प्रारंभ वाद-विवाद देखते ही देखते उग्र हो गया. दोनों ओर से अचानक रोड़ेबाजी होने लगी. इस दौरान कई राउंड गोलीबारी भी की गयी. गोली किसने चलायी इसे लेकर कोई कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. पुलिस के आने की भनक मिलते ही दोनों पक्ष के लोग फरार हो गये.
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद व एसडीपीओ निसार अहमद शाह ने दलबल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस पदाधिकारी द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मांगोबंदर बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. घटना की बाबत थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता कि झगड़े की शुरुआत ऑटो चालक से पैसा वसूली को लेकर हुई है. घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है. छानबीन के बाद जो भी सामने आयेगा पुलिस उसपर उचित कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement