वर्चस्व की लड़ाई में बमबाजी

लक्ष्मीपुर (जमुई) : पिछले एक सप्ताह से चला आ रहा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के लरंबा चौक पर हुई. ताबरतोड़ बमबाजी से एक पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गये. आरोपित व घायल दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मगही निवासी संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 6:40 AM

लक्ष्मीपुर (जमुई) : पिछले एक सप्ताह से चला आ रहा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के लरंबा चौक पर हुई. ताबरतोड़ बमबाजी से एक पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गये. आरोपित व घायल दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

मगही निवासी संजय यादव, जानकी यादव, बबलू पासवान चौक पर एक दुकान में चाय पी रहे थे. इस दौरान कर्रा निवासी जागो यादव, राजेश यादव, दिनेश यादव, संजय यादव, सुरेश यादव तथा बैजला निवासी पिंटू यादव अपने साथियों के साथ चौक पर पहुंचे. संजय को देखते ही बमबाजी शुरू कर दी. इस घटना में संजय यादव, जानकी यादव, बबलू पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अचानक बमबाजी की सूचना से इलाके में दहशत फैल गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दूबे देवगुरु, एसआइ गोपाल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायल संजय यादव, जानकी यादव, बबलू पासवान को इलाज के लिए अस्पताल में स्थानीय लोगों के सहयोग से भरती कराया गया.
सूत्रों की मानें तो दोनों गुटों के बीच एक सप्ताह पूर्व विवाद हुआ था. घायल संजय यादव भी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था. इस मामले को लेकर जेल भी गया था. जेल से जमानत पर निकलने के बाद इन दिनों समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर सामाजिक कार्य में रुचि लेने लगा था. घटना से आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
तीन जख्मी
लक्ष्मीपुर के लरंबा चौक पर की घटना
एक सप्ताह पूर्व हुआ था विवाद

Next Article

Exit mobile version