डीइओ कार्यालय में लगाया ताला

बकाया वेतन का भुगतान नहीं करने को लेकर शिक्षक संघ के सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया. जमुई : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने बकाया वेतन का भुगतान नहीं करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी कर प्रदेश सचिव सह जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 5:37 AM

बकाया वेतन का भुगतान नहीं करने को लेकर शिक्षक संघ के सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया.

जमुई : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने बकाया वेतन का भुगतान नहीं करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी कर प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया.मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह ने कहा कि 2015 में नव नियुक्त शिक्षकों को उप विकास आयुक्त के आदेश के बाबजूद भी 20 माह से बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.
जबतक हमलोगों की मांग पूरी नहीं होगी तबतक अनशन और तालाबंदी जारी रहेगा.इस दौरान शिक्षकों द्वारा तालाबंदी करने की जानकारी मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंच कर वेतन भुगतान में बरती जा रही अनियमितता की जांच की और संघ के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की.इस दौरान शिक्षक संघ के सदस्य बकाया वेतन का भुगतान करने व डीडीसी के आदेश का अनुपालन नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने तथा वेतन भुगतान के नाम पर घूस मांगने वाले स्थापना प्रशाखा में कार्यरत मो.तारिक और सुधाकर आचार्य को अविलंब निलंवित करने की मांग की.इस अवसर पर जिला सचिव रवि यादव,ललित नारायण मोहन,रविंद यादव,पंकज प्रकाश बच्चन,राणा शक्ति,सप्पन सिंह,लक्ष्मी यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version