युवा उत्प्ररेणा कार्यशाला में गांधी के विचारों पर चर्चा

जमुई : जिले के बरहट प्रखंड स्थित चंद्रशेखर नगर के स्थित परिवार विकास के प्रांगण में गांधी स्मृति व दर्शन समिति नयी दिल्ली के द्वारा युवा उत्प्रेरण कार्यशालाा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को उद्घाटन भागलपुर विश्वविद्यालय के गांधीवादी चिंतक डा भगवान सिंह, भागलपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के समन्वयक डा प्रेम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 1:26 AM

जमुई : जिले के बरहट प्रखंड स्थित चंद्रशेखर नगर के स्थित परिवार विकास के प्रांगण में गांधी स्मृति व दर्शन समिति नयी दिल्ली के द्वारा युवा उत्प्रेरण कार्यशालाा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को उद्घाटन भागलपुर विश्वविद्यालय के गांधीवादी चिंतक डा भगवान सिंह, भागलपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के समन्वयक डा प्रेम प्रभाकर व परिवार विकास के प्रमुख भावानंद जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए गांधीवादी चिंतक श्री सिंह ने कहा कि गांव में गांधि के सपनों का कृषि एवं कुटीर उद्योग को बढावा देना चाहिए.जो युवाओं में श्रम शक्ति के साथ साथ स्वरोजगार और संस्कृति पैदा करेगी. हिंदी पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के समन्वयक डा प्रेम प्रभाकर ने कहा कि युवाओं में चुनौती स्वीकार करने की भरपूर ताकत होनी चाहिए. युवा समाज में कठिन परिस्थितियों से गुजरते हुए कुछ नया आविष्कार कर सकते हैं.

संस्था प्रमुख भावानंद जी ने युवाओं को संगठित होकर अपनी क्षमताओं को प्रर्दशित करने का सुझाव दिया. इस अवसर पर समाजसेवी अशोक सिंह, कार्तिक यादव, जवाहर मांझी, मौसम कुमारी, शैलेश कुमार, चंदन कुमार, पंकज कुमार, रंजीत पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version