राष्ट्र की रक्षा के िलए कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ने की आवश्यकता

झाझा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक व अन्य लोगों द्वारा दुर्गा मंदिर चौक स्थित अशोक स्तंभ के पास गुरुवार को शहीद दिवस मनाया गया. मौके पर लोगों ने सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप जलाकर श्रद्धासुमन दिया. इस दौरान अपनी बातों को रखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 4:57 AM

झाझा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक व अन्य लोगों द्वारा दुर्गा मंदिर चौक स्थित अशोक स्तंभ के पास गुरुवार को शहीद दिवस मनाया गया. मौके पर लोगों ने सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप जलाकर श्रद्धासुमन दिया. इस दौरान अपनी बातों को रखते हुए स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाहक प्रवीण कुमार सूर्य ने कहा कि भारत की आजादी में सूली पर चढ़ने वाले शहीदों को हम कभी भी भूल पायेंगे.

जिला समरसता प्रमुख जितेंद्र कुमार ने भी शहीद हुए देश के वीर सपूतों को नमन करते हुए अपना उद्गार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि हम युवाओं को इनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र को राष्ट्रद्रोहियों से बचाने को लेकर कदम-से-कदम मिलाकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. मौके पर सूरज बरनवाल, नितिन चंदेल, संतोष कुमार, नीरज कुमार, सन्नी कुमार, आशीष कुमार, अंजेन कुमार समेत कई गण मान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version