लोग अहले सुबह हो जाते हैं कतारबद्ध
परेशानी . तीन माह बाद भी आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड बनवाने के लिए जमावड़ा दिनभर कतार में खड़े लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए आपाधापी मची रहती है. कई तो रात में ही अनुमंडल कार्यालय पहुंच जाते हैं व सुबह होते ही कतार में लग जाते हैं. जमुई : राशन कार्ड बनवाने हेतु सरकार […]
परेशानी . तीन माह बाद भी आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड बनवाने के लिए जमावड़ा
दिनभर कतार में खड़े लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए आपाधापी मची रहती है. कई तो रात में ही अनुमंडल कार्यालय पहुंच जाते हैं व सुबह होते ही कतार में लग जाते हैं.
जमुई : राशन कार्ड बनवाने हेतु सरकार द्वारा आवेदन लेने की घोषणा करने के तीन माह बीत जाने के बाद भी अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित लोक सेवा के अधिकार अधिनियम काउंटर पर आवेदकों की भीड़ कम नहीं होने का नाम ले रही है. राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन देने वाले लोग अहले सुबह ही अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंच कर कतार में खड़े हो जाते हैं और दिनभर कतार में खड़े होकर राशन कार्ड बनवाने के लिए आपाधापी करते नजर आते हैं. कई लोग तो रात में ही अनुमंडल कार्यालय पहुंच जाते हैं
और सुबह होते ही कतार में लग जाते हैं. सरकार द्वारा हाल ही में प्रखंड कार्यालय परिसर में राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन लेने की घोषणा की गयी है. लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि जानकारी के अभाव में अभी भी जिले के अलग अलग क्षेत्रों के महिलाएं अपने परिवार के साथ राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन देने के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर में ही पहुंच रही हैं. चकाई निवासी फुलमंती देवी, माला देवी,
पिडरौन(लक्ष्मीपुर)निवासी जयमाला देवी, विनिता कुमारी, सुलेखा देवी, सिकंदरा निवासी जया कुमारी, सूरजी देवी, गुणा देवी समेत कई महिलाओं ने बताया कि राशन कार्ड बनवाने के लिए हमलोगों को अहले सुबह ही यहां आकर लाइन लगना पड़ता है और कतार बहुत लंबी होने के कारण हमलोगों को आवेदन जमा करने के लिए एक से दो दिन किसी सगे संबंधी या रिश्तेदार के घर भी रुकना पड़ जाता है. कभी-कभी तो कतार इतनी लंबी हो जाती है कि समाहरणालय जाने वाले सड़क पर भी हमलोगों को लाइन में लग जाना पड़ता है
और इस सड़क से होकर जाने वाले अनियंत्रित वाहनों के कारण भी कतार में खड़े रहने पर जान माल का खतरा बना रहता है. इस ओर से होकर प्रत्येक दिन प्रशासन के दर्जनों वाहनों का आना जाना लगा रहता है. लेकिन आवेदकों की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से पुलिस या अन्य कोई व्यवस्था की गयी है. जिसके कारण हमलोगों को आवेदन जमा करने के लिए अपनी सूझबूझ से काम लेना पड़ता है.
कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी
इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि लोग संयमित होकर राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा करें. सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड स्तर पर भी आवेदन लेने की व्यवस्था की जा रही है. लोगों के समस्याओं का शीघ्र ही समाधान किया जायेगा.