लाखों का कागज राख
अफरा-तफरी. कागज लदे कंटेनर में लगी आग खैरा-सोनो पथ पर नारियाना गांव के पास कागज से लदे कंटेनर में अचानक आग लग जाने से दो लाख रुपये से अधिक का कागज जल कर राख हो गया. खैरा : थाना क्षेत्र के खैरा-सोनो पथ पर नारियाना गांव स्थित ढाबा के समीप शनिवार को कागज से लदा […]
अफरा-तफरी. कागज लदे कंटेनर में लगी आग
खैरा-सोनो पथ पर नारियाना गांव के पास कागज से लदे कंटेनर में अचानक आग लग जाने से दो लाख रुपये से अधिक का कागज जल कर राख हो गया.
खैरा : थाना क्षेत्र के खैरा-सोनो पथ पर नारियाना गांव स्थित ढाबा के समीप शनिवार को कागज से लदा कंटेनर वाहन में अचानक आग लग जाने से चालक सहित आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गया.जानकारी के अनुसार एनएल 01 एन 6915 नंबर की छह चक्का कंटेनर वाहन पटना से कागज लोड कर कलकत्ता जा रही थी. इसी दौरान उक्त स्थल पर पहुंचने पर वाहन से आग की लपट दिखाई देने लगा. तभी चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर हो-हल्ला किया. जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच कर सर्वप्रथम इसकी सूचना स्थानीय थाना को देकर दमकल भेजने को कहा.स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने को लेकर काफी प्रयास किया गया.
लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ.करीब एक घंटा के बाद पहुंची दमकल वाहन मशक्कत कर आग पर काबू पाया. कंटेनर चालक दरभंगा निवासी रामू यादव ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि एेसा प्रतीत होता है कि वाहन के अंदर शाट शर्किट से कागज में आग पकड़ लिया.चालक ने बताया कि अगलगी में दो लाख रुपये से अधिक कीमत का कागज जल कर राख हो गया है.