आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट
गिद्धौर : थाना क्षेत्र के कुंधुर यादव टोला में रविवार को आपसी विवाद में हुए मारपीट की घटना में पिता-पुत्र सहित चार लोग घायल हो गया.घायल परमेश्वर यादव ने बताया कि पड़ोस के ही तेतर यादव के परिवार का बच्चा मेरे मुख्य दरवाजा के समीप शौच कर दिया.हमलोगों ने कहा कि छठ पूजा का समय […]
गिद्धौर : थाना क्षेत्र के कुंधुर यादव टोला में रविवार को आपसी विवाद में हुए मारपीट की घटना में पिता-पुत्र सहित चार लोग घायल हो गया.घायल परमेश्वर यादव ने बताया कि पड़ोस के ही तेतर यादव के परिवार का बच्चा मेरे मुख्य दरवाजा के समीप शौच कर दिया.हमलोगों ने कहा कि छठ पूजा का समय है इसे साफ करवा दें.तभी तेतर
यादव का बेटा ललन यादव हमलोगों के साथ गाली गलोज करते हुए मारपीट पर उतारु हो गया.ललन यादव ने दौड़ कर अपने घर से तलवार निकाल कर हमलोगों पर हमला कर दिया.जिसमें मैं और मेरा पुत्र जीवन घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.अन्य परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से हम दोनों को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया.जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा प्रभारी डॉ.सब्बीर अहमद चौधरी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया.इस घटना में दूसरे पक्ष के ललन यादव और उसका पुत्र चंदन यादव को आंशिक रूप से चोट लगा है.घटना को ले कर दोनों पक्षों के तरफ से थाना में मामला दर्ज कराया गया है.