छापेमारी अभियान में शराब के साथ छह गिरफ्तार

झाझा : पुलिस ने गश्ती व छापेमारी के दौरान टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में सात सौ लीटर देशी शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया, वहीं खैरा-सोनो पथ पर नारियाना पुल के समीप आॅल्टो कार से 55 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. रेल पुलिस ने टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 6:20 AM

झाझा : पुलिस ने गश्ती व छापेमारी के दौरान टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में सात सौ लीटर देशी शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया, वहीं खैरा-सोनो पथ पर नारियाना पुल के समीप आॅल्टो कार से 55 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

रेल पुलिस ने टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर सात सौ लीटर देशी शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार कर किउल रेल न्यायालय भेज दिया.रेल पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे प्लेटफार्म पर आने वाली सभी रेल गाड़ियों में छापेमारी अभियान चलायी जा रही थी.
उसी दौरान उक्त ट्रेन में भी छापेमारी अभियान चलायी गयी.छापेमारी में उक्त ट्रेन के साधारण बोगी से बोरा व पिट्ठू बेग में भरा देशी शराब पाया गया.उसके साथ पांच शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया .जिसकी पहचान पटना जिलान्तर्गत बाढ़ निवासी मो. राजा,मो. रुस्तम, मो. इसराफिल तथा लखीसराय जिलान्तर्गत कवैया निवासी रंजीत मिस्त्री और पुरानी बाजार निवासी नेपाली साह को गिरफ्तार किया गया .उन्होंने बताया कि चार सौ देशी व दो सो निन्यानबे देशी
मसालेदार शराब पांचों के पास से बरामद किया गया है.थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पांचों ने स्वीकोरोक्ति बयान में बताया कि वह झारखंड राज्य के देवघर जिला से शराब खरीद अपने क्षेत्र में अधिक कीमत पर बेचने का काम करते हैं.छापेमारी दल में रेलवे पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे .
विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार: खैरा. बीते रात्रि थाना की पुलिस ने खैरा-सोनो पथ पर नारियाना पुल के समीप गस्ती के दौरान आल्टो कार से 55 बोतल विदेशी शराब
के साथ एक युवक को गिरफ्तार
किया है.

Next Article

Exit mobile version