जमुई : नारियाना पुल धंसा, भारी वाहनों का आवागमन प्रभावित
खैरा : एनएच 333 ए पर अवस्थित नारियाना पुल के धंस जाने से भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. क्षेत्र के लोग पुल में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करने व उचित रखरखाव नहीं होने काे जिम्मेवार मान रहे हैं. पांच वर्षों में पुल की स्थिति दयनीय खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर पड़नेवाले […]
खैरा : एनएच 333 ए पर अवस्थित नारियाना पुल के धंस जाने से भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. क्षेत्र के लोग पुल में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करने व उचित रखरखाव नहीं होने काे जिम्मेवार मान रहे हैं.
पांच वर्षों में पुल की स्थिति दयनीय
खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर पड़नेवाले किऊल नदी पर अवस्थित इस पुल का पूर्वी भाग का 11वां पीलर धंस जाने से पुल के दो रेलिंग में आंशिक क्षति पहुंची है. पुल के धंसने के कारण पुल के नीचे प्लेट में दरार पड़ गया है. दरार के नीचे से पीलर में लगा छड़ भी दिखने लगा है. इसे लेकर पुल पर से भारी वाहनों के
जमुई : नारियाना पुल…आवागमन को बंद कर दिया गया है. बताते चलें कि उक्त पुल का निर्माण सन 2009 में शुरू हुआ था व सन 2011 में आवागमन बहाल किया गया लेकिन इन पांच सालों में ही पुल की स्थिती दयनीय हो गयी है. पुल के निचले हिस्से से सीमेंट झड़ कर गिर गया है व एक स्लैब में भी दरार देखा जा रहा है.
पुल के पाया के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मुझे दूरभाष पर मिली है. सूचना मिलते ही जांच दल को उक्त स्थल पर भेजा गया है. पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है.
कासिम अंसारी, कार्यपालक अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम