आदर्श ग्राम बटिया में आज विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे सांसद
सोनो : सांसद चिराग पासवान बुधवार को आदर्श ग्राम बटिया पहुंच कर विकास कार्यो की समीक्षा करेगें.उपरोक्त जानकारी लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप सिंह ने देते हुए कहा कि बटिया में चल रहे कार्यो के गुणवत्ता के निरीक्षण के अलावे सांसद प्रखंड में किये जा रहे केंद्र प्रायोजित विकास कार्यो की भी समीक्षा करेंगे. बताते […]
सोनो : सांसद चिराग पासवान बुधवार को आदर्श ग्राम बटिया पहुंच कर विकास कार्यो की समीक्षा करेगें.उपरोक्त जानकारी लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप सिंह ने देते हुए कहा कि बटिया में चल रहे कार्यो के गुणवत्ता के निरीक्षण के अलावे सांसद प्रखंड में किये जा रहे केंद्र प्रायोजित विकास कार्यो की भी समीक्षा करेंगे. बताते चलें कि आदर्श ग्राम बटिया में काफी जद्दोजहद के बाद सांसद कोटे से लगभग 46 लाख की राशि से कई चयनित योजनाओं का कार्य प्रारंभ कराया गया है.
जिसमे नदी के घाट का निर्माण पूरा होने को है.जबकि अन्य योजना निर्माण प्रक्रिया में है.कुछ योजना का काम तो अभी शुरू भी नहीं हुआ है.जिस तामझाम व उत्साह के साथ आज से ढ़ाई वर्ष पूर्व सांसद द्वारा समारोहपूर्वक बटिया को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम चयनित करने की घोषणा किया था ग्रामीणों का वह उत्साह समय के साथ कमजोर पड़ने लगा. डेढ़ वर्ष से अधिक समय तो दर्जनों बैठक व प्लानिंग में ही बीत गया. बाद में बैठक भी कमजोर हो गया.एैसे में सांसद द्वारा बाबा झुमराज मंदिर के समीप के क्षेत्र में कुछ योजनाओं को सांसद निधि से कार्यारंभ किया गया.
कुछ दिन पूर्व ही लोजपा नेताओं ने एक बैठक कर विद्यालय में चारदीवारी,झुमराज मंदिर रोड पर तोरणद्वार सहित कुछ अन्य योजनाओं को चयनित किया गया था. देखना दिलचस्प होगा कि बैठक देखने और घोषणा सुनने के आदी हो गए यहां के लोगो को सांसद किस तरह एक बार पुनः विकास का भरोसा दिला पाते है.