खेलकूद प्रतियोगिता में दिखी बच्चों की प्रतिभा

झाझा : नगर क्षेत्र स्थित किड्जी विद्यालय में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन वासंती दुर्गा मंदिर के समीप उलाय नदी के किनारे मैदान में किया गया. इस दौरान विद्यालय के बच्चों के बीच जलेबी दौड़, बोरा दौड़, म्यूजिकल चेयर दौड़ के अलावे कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. प्रतियोगिता के उपरांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 4:59 AM

झाझा : नगर क्षेत्र स्थित किड्जी विद्यालय में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन वासंती दुर्गा मंदिर के समीप उलाय नदी के किनारे मैदान में किया गया. इस दौरान विद्यालय के बच्चों के बीच जलेबी दौड़, बोरा दौड़, म्यूजिकल चेयर दौड़ के अलावे कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. प्रतियोगिता के उपरांत सभी सफल प्रतिभागी छात्र को विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान विद्यालय के निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर विद्यालय की ओर से समय-समय पर खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष वार्षिक कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. स्कूली बच्चों को इसके अलावे समय-समय पर एेतिहासिक धरोहर से भी अवगत कराया जाता है. मौके पर शिक्षिका सोनिया देवी, अनुषा देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, जुली कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version