चलाया गया सर्च अभियान
चौकसी. नक्सलियों द्वारा धमकी दिये जाने के बाद कार्रवाई क्षेत्र में नक्सली गतिविधि होने की सूचना पर गुरुवार को एसएसपी अभियान डीएन पांडेय के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों ने जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. खैरा : बड़ीबाग घाट पर नक्सलियों के द्वारा मजदूरों को धमकी देने के मामला को लेकर गुरुवार को […]
चौकसी. नक्सलियों द्वारा धमकी दिये जाने के बाद कार्रवाई
क्षेत्र में नक्सली गतिविधि होने की सूचना पर गुरुवार को एसएसपी अभियान डीएन पांडेय के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों ने जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया.
खैरा : बड़ीबाग घाट पर नक्सलियों के द्वारा मजदूरों को धमकी देने के मामला को लेकर गुरुवार को एएसपी अभियान डीएन पांडेय के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों ने जंगली क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने प्रखंड क्षेत्र में अवैध ढंग से किये जा रहे बालू उठाव कर माफियाओं को इससे परहेज करने को कहा है. साथ ही कहा कि अगर बालू उठाव पर रोक नहीं लगता है तो अंजाम बुरा होगा. पुलिस क्षेत्र में नक्सली गतिविधि होने की सूचना पर गुरुवार को गिद्धेश्वर, हरणी तथा ढाब काश्मीर के जंगलों में घंटों सर्च अभियान चलाया है.
घटना के बाद से पुलिस प्रशासन अलर्ट
हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. लोग नक्सली के इस कार्रवाई को लेवी नहीं देने से जोड़कर भी देखा जा रहा है. घटना के बाद से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है. अभियान में सीआरपीएफ की 215 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट नरेंद्र कुमार चौधरी तथा सुरक्षा बल के जवान शामिल थे.