मुख्य रेल संरक्षा पदाधिकारी ने लिया रेलवे ट्रैक का जायजा

झाझा से पटना के बीच किया विंडो निरीक्षण झाझा : मुख्य रेल संरक्षा पदाधिकारी दिल्ली(सीआरएस) प्रमोद कुमार आचार्या ने रविवार को झाझा से पटना के बीच रेलवे पटरियों का जायजा विंडो निरीक्षण कर लिया. बैरकपुर- झांसी प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11105 में लगे विशेष सैलून से झाझा आये सीआरएस श्री आचार्या झाझा स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 5:47 AM

झाझा से पटना के बीच किया विंडो निरीक्षण

झाझा : मुख्य रेल संरक्षा पदाधिकारी दिल्ली(सीआरएस) प्रमोद कुमार आचार्या ने रविवार को झाझा से पटना के बीच रेलवे पटरियों का जायजा विंडो निरीक्षण कर लिया. बैरकपुर- झांसी प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11105 में लगे विशेष सैलून से झाझा आये सीआरएस श्री आचार्या झाझा स्टेशन प्रबंधक एमके मिश्रा से झाझा स्थित सभी रेलवे पटरियों की सुरक्षा का जायजा लिया. मुख्य संरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि ईस्ट रेलवे समेत सभी जगहों पर रेल पटरियों को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. ताकि उस पटरी पर चलने वाली सभी ट्रेन सही समय पर चले.
उन्होंने बताया कि यही कारण कि देश के सभी मंडल के स्टेशन पर ब्लॉक लेकर पटरी व ओवर हेड तार को मजबूत किया जा रहा है. रेल संरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि रेलवे अब एक विशेष प्रकार का एप्प निकाल रही है. मुख्य संरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस नए एप्प से किस प्लेटफार्म पर गाड़ी आयेगी,रिटायरिंग रूम,ट्रेन रनिंग स्टेटस,होटल,टूर पैकेज,ई केटरिंग के अलावा सरंक्षा की समुचित जानकारी लोगों को मिल सकेगा.मौके पर दानापुर के टेल्कम एवं ट्रैफिक मंडल स्तरीय अधिकारियों के अलावे झाझा स्टेशन प्रबंधक एमके मिश्रा,पीडब्लूआई केए हेम्ब्रेम, आरपीएफ गोपाल सिंह के अलावा काफी सख्या में पुलिस बल स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version